इस कारण होते हैं लड़कों को कील मुहांसे, जानिए कारण

चेहरे पर मुहासों का निकल आना हर किसी की परेशानी है. ऐसा किसी को पसंद नहीं आता. ख़ास तौर पर तब जब आप बाहर किसी के साथ डेट पर जा रहे हो. लड़का हो या फिर लड़की चेहरे के साथ कुछ भी ये किसी को पसंद नहीं आता. वहीं मर्दों को भी पसंद नहीं आता. लड़कों को भी चेहरे, गर्दन और पीठ तक में मुँहासे निकल आते है जिसके लिए वि कई उपाय करते हैं. लेकिन इन मुहासों के होने का कारण क्या है यह बहुत ही कम लोग जानते होंगे. तो आइए ऐसे ही कुछ कारणों पर रौशनी डाले.

* पुरुषों के जीवब में तनाव की अधिकता होने पर या भावनात्मक रूप से दिमाग के अस्त व्यस्त रहने के कारण चेहरे पर मुँहासे निकल आते है.

* मर्दों के हार्मोन्स में अचानक से परिवर्तन आजाने के कारण भी मुहासों की समस्या होती है.

* जब कोई एक छोटा सा पिम्पल हो जाता है और आप उस पिम्पल को हाथ लगा कर दबाते है या इस से भी बुरा फोड़ने की कोशिश करने लगते है तो यह अन्य मुहासों के पैदा होने के लिए रास्ता साफ़ कर देता है.

* चेहरे पर तेल की कमी होने से या वातावरण में आये बदलाव से भी मुँहासे निकल आते है.

* कई बार विशेष प्रकार के ड्रग्स या चिकित्सा लेने के दौरान भी मुँहासे निकल आते है.

* चेहरे की ठीक से सफाई ना करने से और अधिक पसीना आने से मुँहासे पैदा हो जाते है.

आँखों की जलन से हैं परेशान तो इस तरह करें दूर

दांतों को चमकदार बनाने के अलावा इस काम भी आते हैं टूथब्रश

बालों को करते हैं डाई तो आज ही छोड़ दें वरना...

 

Related News