जानिए क्यों कहते हैं पेट्रोल पंप को पेट्रोल पंप ?

क्या आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल पंप को पेट्रोल पंप ही क्यों कहा जाता है, डीजल पंप क्यों नहीं? जब कि वहां तो डीजल भी मिलता है. इसके अलावा सीएनजी यानी कुछ लोग गैस पंप भी कहते हैं. कई बार हम ऐसी बातों को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन इनके पीछे कुछ-न-कुछ कारण होता है. जानिए पेट्रोल पंप कहने के पीछे क्या कारण है.

दरअसल पेट्रोलियम यानि कच्चे तेल से ही पेट्रोल, डीजल या गैस जैसे अन्य सभी तरह के ईंधन बनते हैं. यही कारण हो सकता है कि पेट्रोल पंप को पेट्रोलियम पंप कहने की जगह सिर्फ पेट्रोल पंप ही कह दिया जाता है. ईंधन पंप (फ्यूल पंप), डीजल ईंधन पंप, गैस पंप, गैसोलीन पंप, पेट्रोल पंप ये सभी नाम विभिन्न देशों के लोगों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं. वैसे इसका वास्तविक नाम ईंधन मशीन होना चाहिए जो किसी भी व्हीकल में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, केरोसीन जैसे ईंधन को भरता है.

दरअसल डीजल पंप का मतलब इंजेक्शन पंप होता है जो सिलेंडर में डीजल भरता है. फ्यूल पंप यानी ईंधन पंप एक खास तरह की डिवाइस है जो आमतौर पर आईसी इंजन के साथ जुड़ा होता है. अलग-अलग देशों में पेट्रोल पंप को अलग-अलग नाम से जाना जाता है.

ऑस्ट्रेलिया में : गैस पंप. अमेरिका में : गैस पंप या फ्यूल डिस्पेंसर. फिनलैंड, जर्मनी और फ्रांस : फ्यूल पंप और डीजल फ्यूल पंप. एशिया और अन्य यूरोपियन देशों में : पेट्रोल पंप या गैसोलिन पंप.

इन कलाकृतियों को देखकर दाँतों तले उंगलियां दबा लोगे

भारत की पहली महिला डॉक्टर का जन्मदिन मना रहा गूगल

अपनाएं ये टिप्स, सेकंडों में आएगा पार्टनर करीब

Related News