मेरठ : आमतौर पर मुस्लिम और सिख समुदाय अपने केश या दाढ़ी के बालों को लेकर काफी संजीदा होते हैं लेकिन यहां तो एक मौलवी को अपनी दाढ़ी रखना इतना भारी पड़ गया कि यह दाढ़ी उनके पारिवारिक जीवन के लिए ही समस्या बन गई है। 36 वर्षीय मौलवी को उनकी बीवी ने दो टूक कहा है कि वे अपनी दाढ़ी को काट लें नहीं तो उनकी बीवी आत्महत्या ही कर लेगी। दरअसल मौलवी अरशद बदरूद्दीन ने डीएम से मांग करते हुए उनकी पत्नी को समझाने का प्रयास करवाया है। दरअसल वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी को समझाया जाए। यदि उनकी पत्नी ने किसी तरह का कदम उठा लिया तो फिर उन्हें ही लोग दोष देते रहेंगे। इस मामले में यह जानकारी सामने आई है कि डीएम पंकज यादव को उन्होंने एक शिकायत लिख जिसमें मौलवी ने कहा कि वे एक इमाम हैं वे इस्लाम के अनुयायी हैं। उन्होंने वर्ष 2001 में हापुड़ में पिलखूवा निवासी शहाना से विवाह किया था। शादी के बाद पत्नी ने दाढ़ी हटाने की मांग प्रारंभ कर दी। मौलवी का कहना है कि बीवी के पास स्मार्ट फोन है जिससे वह पराए मर्दों से चर्चा करती है। इस मामले में अरशद ने पत्र लिखकर कहा कि उसने अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास भी किया। दरअसल उनकी पत्नी 33 वर्ष की है मगर उसकी एक ही जिद है कि मौलवी दाढ़ी कटावाऐं। दोनों के 4 बच्चें हैं लेकिन इसके बाद भी वह दाढ़ी कटावने के लिए कहती है। मौलवी ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी के कारण उनके बच्चे भी अनुशासन तोड़ सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी मगर उन्होंने तुरंत परिवार के सदस्यों को बुलाया और दरवाजा तुड़वा दिया, जब उन्होंने अपनी पत्नी से सवाल किए तो उसने कुछ भी नहीं कहा।