यूपी में बसे हुए बरेली में 18 वर्ष में 25 बार घर से भागी पत्नी के केस में अब एक नया अपडेट सामने आ गया है. पत्नी रूबी खान ने अपने पति अफसर अली के इल्जामों को लेकर बोला है कि पति मुझसे जिस्मफरोशी की धंधा करने के लिए बोल रहा है और जब मैंने मना किया तो उसने मेरे साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं वो मुझे मेरे बच्चों से मिलने से भी रोक रहा है. रूबी ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा है कि ''पति के चक्कर में मैंने 18 वर्षों में 25 से अधिक मकान चेंज कर दिए है. क्योंकि जब भी मैं किसी मकान में किराए पर रहती तो पति वहां आकर जमकर हंगामा करता और जान से मारने की धमकी देता. पति के हंगामे से परेशान होकर मकान मालिक मुझे घर से बाहर निकाल देते थे''. एक हफ्ते पहले बरेली के अफसर अली ने थाने में पुलिस के सामने दुखड़ा सुना डाला. इस बारें में उन्होंने बोला था कि साहब मेरी पत्नी 18 वर्ष में 25 बार भागी है. सोशल मीडिया पर भी ये खबर चर्चाओं का विषय बनी हुई है. लेकिन अब जब अफसर की पत्नी रूबी मीडिया से रूबरू हुई तो उसने पति के सारे के सारे राज से पर्दा उठा दिया है. रूबी ने अफसर के लगाए सारे के सारे इल्जामों को गलत बताया है. इतना ही नहीं रूबी खान ने इस बारें में भी खुलासा कर दिया है कि अफसर अली ने मीडिया के सामने कई तरह के झूठ बोले और नाटक किया है. ताकि उसके ऊपर लगे मुकदमे से वह बच जाए. रूबी ने अफसर के विरुद्ध मारपीट का केस भी दर्ज करवा रखा था. इस बारें में रूबी खान ने जानकारी देते हुए कहा है कि- ''मैं पति से अलग होकर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हूं. लेकिन अब वो मुझपर दबाव बना रहा है कि मैं नौकरी छोड़कर बरेली आ जाऊं. और जैसा वह कहता है वैसे मैं करूं.'' मीडिया के सामने रूबी ने खुलासा करते हुए कहा है कि उसके पति अफसर ने उनपर जो भी इल्जाम लगाए थे वो सारे के सारे गलत है. ''मैं 25 बार घर से फरार कभी नहीं हुई. बस पति हमेशा ही परेशान करता था इसकी वजह उन्हें कई बार घर बदलना पड़ जाता था. लेकिन नए एड्रेस की जानकारी भी पति को कहीं न कहीं से मिल ही जाती है. SSP से मिल कर अब रूबी खान ने इस पूरे केस में न्याय की गुहार लगाई है.'' जानिए क्या था पूरा मामला: खबरों का कहना है कि बरेली में अफसल अली नामक व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज करवाया. फिर खबरें आ रही है उसकी पत्नी ने 18 वर्ष की शादीशुदा जिंदगी में 25 बार घर छोड़ा और हर बार पुलिस में झूठी FIR दर्ज करवा दी है. अफसर का इस बारें में कहना है कि इस कारण से उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है. अफसर अली ने जानकारी देते हुए कहा है कि 2006 में उसकी शादी रूबी खान के साथ हुई थी. शुरुआती कुछ वर्ष तक तो सब ठीक रहा, लेकिन कुक ह वक़्त के पश्चात उनकी पत्नी ने छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरू किया. अफसर के अनुसार- बीते 18 सालों में वह 25 बार घर छोड़कर अपने मायके जाकर रहने लगी और हर बार झूठे इल्जाम लगाकर थाने में शिकायत भी दर्ज कर दी. अफसर ने इस बारें में जानकारी दी है कि उसकी पत्नी ने उनके विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और खर्च की मांग का मामला दर्ज कर रखा है. जिसकी वजह से उसे बार-बार दिल्ली से बरेली कोर्ट आना पड़ जाता था. उसने इस बारें में बोला है कि- ''मैं दिल्ली में टैक्सी चलाकर जो भी कमाता हूं, वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ही खत्म हो जाता है, मेरी पत्नी मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रही है.'' SSP से लगाई मदद की गुहार: इस कपल के तीन बच्चे हैं- अरमान, अलीना और अनमता. अफसर ने ये भी कहा है कि कोर्ट के आदेश से उसकी पत्नी ने अलीना की कस्टडी भी अपने पास ले ली थी. लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन करके कहा था कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है.अफसर का इल्जाम है कि पत्नी हर बार नई समस्याएं भी पैदा कर दी है और झूठे मुकदमे दर्ज कर उसे कोर्ट के चक्कर लगाने पर मजबूर कर देती थी. एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई कि उनकी पत्नी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जानी चहिए.