CDOt,सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स भविष्य में आने वाले तकनीक के जरिये एक आम आदमी भी इंटरनेट के वाई- फाई डाटा को ठेले से ले पायेगा. इस तरह की तकनीक में किसी भी आम आदमी के छोटी शॉप जैसे पान की दुकान या फिर ठेले वाले व चाय वाले के पास जाकर के आप वाई- फाई डाटा ले पायेगे. इन डाटा के लिये छोटे छोटे रिचार्ज वाउचर मिलगे. जिनके माध्यम से वाई- फाई चालू करने पर आपको सीक्रेट कोड डालना होगा और उसके बाद आप वाई- फाई डाटा उपयोग में ले पायेगे. वैसे CDOt के द्वारा इस बात पर ज्यादा अच्छे से खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन आने वाले समय में CDOt पूरी तरह से इस तकनीक पर प्रकाश डालेंगे.अगर ऐसा होता है तो इंटरनेट की अच्छी स्पीड लोगो को काफी अच्छे बजट में मिल पायेगी. तो देखना अब यह है कि CDOt के द्वारा कब इस तकनीक को लोग यूज़ कर पायेगे. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. अगर WiFi चाहिए, तो लगानी होगी इस पत्थर में आग सरकार की पहल दिल्ली का थाना बना डिजिटल थाना कितने रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई बूथ की सुविधा होगी, जाने ! जिओ के आधे यूजर ही प्राइम सब्सक्रिप्शन में, फ्री सर्विस ख़त्म ! खुशखबरी, अब 500 रेलवे स्टेशन में लगाए जाएगें वाई-फाई