बिजली जाने के बाद भी चलता रहेगा Wi-Fi, बस करना होगा ये काम

वर्क फ्रॉम होम के चलते Wi-Fi ऐसी चीज है, जिसकी सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है। मगर बड़ी परेशानी तभी आती है जब लाइट जाती है। बिजली जाने के पश्चात् वाई-फाई चला जाता है तथा बिजली आने के मिनटों पश्चात् फिर वाई-फाई ऑन होता है। वाई-फाई जाने और फिर वापिस आने में बहुत वक़्त लगता है। ऐसा क्या किया जाए जिससे बिजली जाने पर भी वाई-फाई ऑन रहे तथा कोई भी परेशानी न आए। वही कई लोग इंनवर्टर का उपयोग करते हैं जिससे वाई-फाई परेशान नहीं करता है। मगर इसको हर कोई अफॉर्ड नहीं कर पाता है। मगर एक ऐसी डिवाइस है जो आपकी इस दिक्कत को समाप्त कर सकती है। यह एक मिनी यूपीएस है जो वाई-फाई राउटर के साथ काम करता है। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में...

Zinq UPS for Router:- इस डिवाइस का नाम Zinq UPS for Router है। वैसे तो इसका दाम 2,999 रुपये है, मगर अमेजन से इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसे 53 प्रतिशत छूट के साथ 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक वाई-फाई राउटर ब्रॉडबैंड मॉडम है। जो बहुत लाइट और कॉम्पेक्ट है।

ऐसे करेगा काम Zinq UPS for Router:- Zinq UPS for Router एक मिनी UPS है, जो 12V WiFi राउटर ब्रॉडबैंड मॉडम के साथ काम करता है। बिजली जाने के पश्चात् यह लगभग 4 घंटे का पावर बैकअप देता है। यह आपके मौजूदा एडॉप्टर के साथ काम करता है। स्मार्च चार्जिंग बैटरी मैनेजमेंट के साथ इसकी UPS Battery को ऑटोमैटिकली चार्ज करता है। इसका इस्टॉलेशन बहुत सरल है। साथ ही यह एक वर्ष की वारंटी के साथ आता है।

Vi ने निकाला अब तक का सबसे धमाकेदार ऑफर

10 हजार से भी कम में मिल रहा ये धमाकेदार मोबाइल

इन लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स पर काम नहीं कर रहा Google Chrome

Related News