तड़प- तड़प कर मर गया युवक, वजह जान कांप उठेगी आपकी रूह

देहरादून: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. वहीं बीते रविवार यानी 9 जनवरी 2020 रात को जंगली हाथी ने एक किसान को पटक-पटक कर मार डाला. जंहा घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग की ओर से सुविधाएं न देने को लेकर आक्रोष बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. खेत में काम के बाद वहां सोने गए किसान पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने उसे सूंड में उठाकर इतनी बुरी तरह से पटका कि किसान का भेजा और आंखे तक बाहर आ गई. 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि किसान गुलरभोज क्षेत्र में ही खेत के पास बाड़ा बनाकर रहते हैं. रात को जब खेत में हलचल हुई तो एक किसान टॉर्च लेकर वहां देखने चला गया. इतने में ही वहां हाथी को देख अन्य लोगों ने शोच मचा दिया. वहीं रिपोर्ट्स में इस बात का पता कहला है किसान नंदलाल(56) जब तक कुछ समझ पाता, तब तक हाथी ने उसे सूंड में उठा लिया और जमीन पर कई बार पटका. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद सुबह टीम ने वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भरा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग यहां किसानों को खेत की सीमा पर फेंसिंग की सुविधा नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं. उधर, रेंजर  भूपेंद्र कुमार मेहरा का कहना है कि अगर ग्रामीण वहां फेंसिंग लगाना चाहें तो लगा सकते हैं. उन्हें इजाजत दे दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में बीते साल हाथी के लोगो को मारने की दो घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं इस बात का पता चला है कि 20 जनवरी 2019 को हाथी ने एक चौकीदार रोशनलाल को मार दिया था. वहीं, इसी क्षेत्र में जनवरी माह में ही एक बुग्गी गुर्जर को भी हाथी ने पटककर मौत के घाट उतार दिया था. 

सीहोर नाके का बीआरटीएस कॉरिडाेर बना मौत का एंट्री गेट

U 19 World Cup: चार बार की चैंपियन भारत को हराकर बांग्लादेश बना विश्व विजेता

'सोनिया के इशारे पर MP के आदिवासियों को ईसाई बनाना चाहते हैं कमलनाथ'

Related News