उड़ान से पहले रन वे पर आया जंगली सुअर

मुंबई : विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान के साथ रविवार को जो घटना हुई , उसे देखकर न केवल सब चकित रह गये , बल्कि सबकी जान भी सांसत में फंस गई.दरअसल हुआ यूँ कि उड़ान से ठीक पहले अचानक हवाई पट्टी पर जंगली सुअर विमान के नीचे आ गया. यह दृश्य देखकर यात्री और पायलट सभी हैरान रह गए.

इस घटना के बारे में इंडिगो ने मंगलवार को जारी बयान में बताया जो हालात वहाँ थे उसको देखते हुए पायलट उड़ान को नहीं रोक सकता था. इसलिए उसे उड़ान भरने के लिए मजूबर होना पडा, लेकिन कुछ देर बाद सावधानी से पायलट ने विमान को हवाई पट्टी पर उतारा ,इसके बाद किसी संभावित हानि की जांच की गई.लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला.

उल्लेखनीय है कि इस घटना क्रम के कारण विमान को उड़ान भरने में डेढ़ घंटे की देरी हुई. बाद में इस घटना की जानकारी इस घटना की जानकारीनागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई. यह तो अच्छा हुआ कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.लेकिन इस घटना ने विमानतल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल जरूर खोल दी.

यह भी देखें

इंडिगो कर्मचारियों की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर नज़र आऐंगी गो एयर की फ्लाईट्स

 

Related News