प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी भाषण कौशल के लिए हमेशा दूसरे नेताओं से आगे रहे है। वह अटल बिहारी वाजपेयी की तरह किसी विषय अपनी बेबाक राय रख सकती है। अब फिल्ममेकर उनकी इस कला को भुनाना चाहते है। यही वजह है कि पीएम मोदी के भाषण फिल्मों में सुनाई देगा। यानि दर्शक अब फिल्मों में मोदी के फेमस शब्द ‘भाईयों-बहनों’ सुन सकेंगे। खबरों के मुताबिक, फिल्ममेकर विपुल शाह की फिल्म ‘कमांडो 2’ की कहानी नरेन्द्र मोदी के ब्लैक मनी अभियान के अंतर्गत बुनी गई है। इस फिल्म की कहानी पिंक के राइटर रितेश शाह और विपुल शाह ने लिखी है। फिल्म के डायरेक्टर देवेन भोजानी ने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब ब्लैक मनी पर फिल्म बन रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म कमांडो एक सिंपल फिल्म थी लेकिन सीक्वल एक रहस्यमय थ्रिलर है। जिसमें भरपूर एक्शन है। बता दें, यह फिल्म नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित दिखाई दे रही है। दीपिका पादुकोण की ईरानी फिल्म की तस्वीरें लीक