गत मार्च माह में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने vivo X21 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने यह शानदार स्मार्टफोन मार्च माह में चीनी बाजार में उतारा था. चीन में इस फ़ोन के लॉन्च होने के बाद से ही हर किसी की उम्मीद थी कि यह जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा. लेकिन स्मार्टफोन अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया हैं. हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह फ़ोन मई माह के आख़िरी सप्ताह तक लॉन्च कर दिया जाएगा. वहीं इसकी बिक्री अगले माह जून से शुरू कर दी जाएगी. भारतीय मुद्रा में इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो वह 32,000 तक हो सकती हैं. जानिए Vivo X21 स्मार्टफोन के फीचर्स की ख़ासियत... - इस शानदार स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.28 इंच (रेज्योलेशन 1080 x 2280 पिक्सल्स) की होगी. - 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर का फीचर इस फ़ोन में रहेगा. - इसमें 6GB की रैम और 64GB,128GB इंटर्नल स्टोरेज हैं. - इसका बैटरी बैकअप 3200mAh का हैं. - Vivo X21 की कीमत 32,000 आंकी जा रही हैं. - 256GB माइक्रो एसडीकार्ड रहेगी. - Vivo X21 में फ्रंट कैमरा 12MP जबकि रियर कैमरा 12MP/5MP उपलब्ध रहेगा. - यह शानदार स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सिस्टम पर आधारित होगा. - इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट कनैक्टिविटी रहेगी. लेनोवो K8 नोट के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.0 अपडेट मात्र 7,990 रुपए में मिल रहा फेस अनलॉक फीचर से लैस ये धांसू स्मार्टफोन जानिए कब लॉन्च होगा शाओमी रेडमी एस2