खत्म होगी IRCTC की मुफ्त बीमा योजना

नोटबंदी के दौरान डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए IRCTC द्वारा चालू की गई मुफ्त बीमा योजना अब गले की हड्डी बन गया है , क्योंकि इससे रोजाना लाखों का नुकसान होरहा है. इसको देखते हुए इस सुविधा को बंद करने के लिए आईआरसीटीसी ने वित्त मंत्रालय और रेल मंत्रालय को चिट्टी लिखी है.

उल्लेखनीय है कि अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने पर मिल रही फ्री इंश्योरेंस की सुविधा खत्म हो सकती है,क्योंकि फ्री इंश्योरेंस से IRCTC को 10 लाख रुपये रोज का नुकसान हो रहा है.अभी हर यात्री पर आईआरसीटीसी 92 पैसे प्रीमियम भरता है.लेकिन रोज हो रहे घाटे से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा आईआरसीटीसी का कहना है कि या तो फ्री इंश्योरेंस से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाए या फिर यह सुविधा खत्म कर दी जाए.

बता दें कि नोटबंदी के दौरान डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए ये सुविधा दी गई थी.लेकिन आईआरसीटीसी सर्विस चार्ज हटने से वो पहले ही नुकसान में थी अब फ्री इंश्योरेंस से उस पर दोहरा बोझ पड़ रहा है. इसलिए वह इस मुफ्त बीमा सुविधा को बंद करना चाहती है.

यह भी देखें

वेदों में भी उपभोक्ता संरक्षण का उल्लेख

अब ऑनलाइन बैकिंग से पैसे ट्रांसफर करना हुआ सस्ता

 

Related News