बिहार: बिहार में एक महिला का अपने पालतू तोते के लिए अनोखा लगाव देखने को मिला. नवादा जिले की इस महिला ने अपने तोते के लापता हो जाने पर लोगों के बीच उसकी गुमशुदगी का पर्चा छपवा कर बांटा. साथ ही उस पर्चे में लिखवा दिया कि तोते को ढूंढने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. वारसलिगंज चौक निवासी बबीता देवी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि तोता खो जाने के कारण बबीता देवी ने तीन जनवरी से अन्न त्याग रखा है. उन्होंने बताया कि पिछले आठ सालों से ये तोता महिला के परिवार को रोज सुबह जगाता था. तोता उनके परिवार के सदस्य की तरह था. साथ ही वो पिंजड़े में रहने के बजाए घर में खुले स्थान पर रहता था. अपने तोते के खो जाने से हताश बबीता देवी ने लोगों के बीच उसकी तलाश कर वापस लाने के लिए पर्चा छपवाकर बांटा है. वारसलिगंज स्थित एस एल सिन्हा कालेज के प्रोफेसर बच्चन पांडेय ने बताया कि बबीता देवी के तीन पुत्रों और रिश्तेदारों ने वॉट्सऐप के जरिए भी इसके लिए अभियान छेड़ा है. हालांकि उन्हें जब तक सफलता हासिल नहीं हुई तब महिला ने तोते को ढूंढने के लिए इनाम की घोषणा की. और पढ़े- सेक्स के प्रति इन देशो के अजब-गजब कानून... प्यार में हर कपल को फेस करना पड़ते है ये 5 पड़ाव हाथ में मीट देख सांप ने काट लिया इस महिला के पैर पर कुछ अजूबे इतिहास के ऐसे भी है इस दुनिया में, देखिये तस्वीरे