क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेल पाएंगे चोटिल रोहित शर्मा ?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आज शुक्रवार (9 दिसंबर) को कहा कि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने को लेकर निर्णय बाद में लिया जाएगा। बता दें कि, कप्तान रोहित ODI सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान अपना अंगूठा डिसलोकेट कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें हाथ में टांके भी लगाने पड़े थे। हालांकि इस चोट के बाद भी रोहित बैटिंग करने उतरे और 28 गेंद पर नाबाद 51 रन भी बनाए, मगर टीम इंडिया को शिकस्त से नहीं बचा पाए।

BCCI की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में जय शाह के हवाले से कहा गया है कि, 'BCCI की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। वह स्पेशलिस्ट को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और अंतिम ODI मैच में नहीं खेलेंगे। और टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।'

वहीं, बोर्ड ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) में जाने को कहा है। दोनों को चोट लगी है। शाह ने कहा कि, 'तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले ODI के बाद कमर में जकड़न को लेकर शिकायत की थी। BCCI की मेडिकल यूनिट ने उन्हें आराम की सलाह दी है। वह श्रृंखला में आगे नहीं खेल सकेंगे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे ODI के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी और वह भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों अब NCA जाएंगे।'

अंतिम ODI के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

रोहित की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन ? जड़ चुके हैं 3 मैचों में लगातार 3 शतक

नहीं सुधरेगा पाकिस्तान ! इंग्लिश खिलाड़ियों के होटल के पास फायरिंग, 2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला

Related News