पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें वॉट्सऐप के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि अगले 2-3 दिनों में उनकी हत्या कर दी जाएगी। यह धमकी पाकिस्तानी नंबर से कॉल के जरिए दी गई, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया। धमकी देने वाले ने वॉट्सऐप पर एक धमाके का वीडियो भेजा, जिसके नीचे "योर फ्यूचर" लिखा हुआ था। इसके अतिरिक्त, कॉल करने वाले ने कहा कि 24 दिसंबर से पहले पप्पू यादव को मार दिया जाएगा। 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है। साथ ही, वॉट्सऐप पर भेजे गए एक संदेश में पप्पू यादव तथा उनके बेटे सार्थक की तस्वीर के नीचे लिखा गया कि दोनों पर नजर रखी जा रही है। पप्पू यादव ने इस धमकी का कड़ा जवाब देते हुए तारीख एवं स्थान तय करने की चुनौती दी है। वही यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। इससे पहले, 6 नवंबर की रात 2 बजे और 7 नवंबर की प्रातः 10 बजे उनके निजी सचिव (पीए) को वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज प्राप्त हुए थे। पीए ने इन धमकियों के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसमें सांसद को सीधे निशाना बनाया गया था। महाराष्ट्र-झारखंड में थमा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान बढ़ते प्रदूषण के बीच SC ने राज्यों को दी ये हिदायत NASA के पूर्व वैज्ञानिक रमेश त्यागी की अंतिम इच्छा पूरी, यूनिवर्सिटी को दान किया घर