'मिलावटी भाजपा को छोड़ेंगे, सच्ची कांग्रेस का साथ जोड़ेंगे', कमलनाथ ने फिर BJP पर बोला हमला

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव का समय समीप आता जा रहा है तथा सियासी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही जहां अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने का प्रयास कर रही हैं, वही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। अब एक बार फिर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “बीजेपी की “जन आशीर्वाद यात्रा” जितना आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है, उतनी ही मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार की आशंका दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दरी झटकारने, बिछाने एवं उठाने वाले स्थानीय बीजेपी कार्यकताओं का थोड़ा भी बस चले, थोड़ा भी जोर चले तो वो इन झूठी भाजपाई यात्राओं को बीच में ही समाप्त कर दें, करा दें ! झूठी घोषणाओं, जुमलों और भाषणों से अघा जाने के बाद भी बेबस हैं, कर्मठ बेचारे ! पर जनता बेबस नही,वो तो तैयार है – अबकी बार, भाजपा पर पलटवार। किन्तु भाजपा कार्यकर्ता क्या करें…न तो उनका केंद्रीय नेतृत्व उनको कमान दे रहा है, प्रदेश नेतृत्व तो मान भी नहीं दे रहा है, और न ही संगठन उनको देख ही रहा है। आज की मध्य प्रदेश भाजपा को कचोटता एक ही नारा – सालों से एक बुझा चेहरा क़ाबिज है, और कार्यकर्ताओं का बड़ा संगठन तो बेमानी है। आज एक ही नारा सच्चा…मिलावटी भाजपा को छोड़ेंगे, सच्ची कांग्रेस का साथ जोड़ेंगे।”

वही इस प्रकार कमलनाथ ने इस बार ‘भाजपा कार्यकर्ताओं’ को ही भाजपा नेतृत्व से परेशान करार दिया है। बता दें कि इससे पहले भी वो कह चुके हैं कि अब बीजेपी का रूप बदल गया है तथा वो दिखावटी, बनावटी, मिलावटी और सजावटी हो गई है। अब एक बार फिर उन्होने बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर हमला करते हुए कहा है कि स्थानीय कार्यकर्ता भी इन सबसे परेशान हो चुके हैं किन्तु उनके पास कोई तथा रास्ता नहीं है अन्यथा वो ही इन यात्राओं को बंद करा देंगे। उधर भाजपा भी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर हमलावर है तथा इस प्रकार ये सिलसिला दोनों तरफ से जारी है।

'जातिगत जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए लाए महिला आरक्षण..', केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का हमला

'शिवराज सिंह चौहान चमत्कारी मुख्यमंत्री', महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बांधे CM की तारीफों के पूल

संसद में BJP सांसद ने दानिश अली को कह दिया आतंकवादी, लोकसभा से हटाया गया हिस्सा

'दिवाली पर ग्रीन पटाखों की भी अनुमति नहीं..', केजरीवाल सरकार के आदेश पर 'सुप्रीम' मुहर

Related News