विल स्मिथ और एंड्रयू गारफील्ड को इस अवार्ड से किया गया सम्मानित

79वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स काफी उतार चढ़ाव क उपरांत भी सफलता से आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है. टेलिविजन और फिल्म के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के विनर्स की भी आखिरकार एलान हो चुका है. इस बार कई ऐसे नाम थे जिन्होंने सबको हैरान कर दिया था. इस अवॉर्ड शो को कई हॉलीवुड के दिग्गजों द्वारा बॉयकॉट का भी सामना करना पड़ा था. मशहूर एक्टर विल स्मिथ को उनकी फिल्म ‘किंग रिचर्ड्स’ के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

इस अवॉर्ड शो में विल स्मिथ के अतिरिक्त ऐंड्रयू गारफील्ड जो कि इस वर्ष नेटफ्लिक्स की म्यूजिकल ड्रामा मूवी ‘टिक टिक बूम’ में दिखाई दिए थे  उन्हें भी म्यूजिकल व कॉमेडी की श्रेणी में बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड मिला है. वहीं बीते वर्ष की चर्चित मूवी ‘Dune’ को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. बेस्ट सॉन्ग मोशन पोस्टर का अवॉर्ड जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ को जा चुका है.

बेस्ट एक्टर इन ड्रामा – विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल – ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम)

बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा – निकोल किडमैन

बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा – जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन)

बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन) – जेसन सुदिस्की (टेड लासो)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन) – ओ योंग सु (स्क्विड गेम)

बेस्ट पिक्चर एनीमेशन – एनकांटो

बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन

बेस्ट पिक्चर ड्रामा – द पॉवर ऑफ द डॉग

बेस्ट डायरेक्टर – जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)

79वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globes 2022) की फुल लिस्ट

क्या सच में इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे है सलमान खान, अभिनेत्री ने किया चौकाने वाला खुलासा

OMG! संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में मिली इस कॉमेडियन की लाश, इंडस्ट्री में पसरा मातम

हैली बीबर के साथ स्पॉट हुई बेला हदीद, फोटोज हुई वायरल

Related News