हॉलीवुड के जाने माने एक्टर विल स्मिथ को आज के समय में कौन नहीं जानता है. वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है. वहीं हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने मजाक में कहा कि उनकी फिल्म 'आई एम लीजेंड' कोरोनावायरस महामारी को लेकर गलत जानकारी फैलाने के लिए जिम्मेदार है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के फेसबुक वाच शो 'रेड टेबल टॉक' में उनके साथ उनकी बेटी विलॉ स्मिथ और बेटा ट्रे स्मिथ भी शामिल थे. वहीं जैडा की मां एड्रिएन्न बेनफिल्ड जोन्स भी शो में आई थी. बातचीत के दौरान अभिनेता ने चुटकी ली कि उन्होंने महसूस किया कि मौजूदा स्थिति एक वैज्ञानिक पर बनीं पोस्ट-एपोकैलेप्टिक एक्शन फिल्म को दशार्ती है, जो प्लेग महामारी में बचा अंतिम मानव है. जानकारी के लिए हम बता दें कि स्टार ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं यह करना चाहता था, क्योंकि मैंने 2008 में मैंने 'आई एम लीजेंड' बनाई थी और मेरा मानना है कि वह गलत जानकारी फैलाने के लिए जिम्मेदार है. Kylie Jenner ने शेयर की ब्लैक ड्रेस फोटोज, बिखेरा खूबसूरती का जलवा क्या कोरोना की चपेट में आ गई है माइली साइरस ? कोरोना की वजह से भारत में डिजनी प्लस का लॉन्च हुआ पोस्टपोन