बिहार में जातिगत जनगणना होगी या नहीं ? नितीश सरकार की याचिका पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज

पटना: बिहार में जातिगत गणना से रोक हटेगी या नहीं, इसका फैसला आज यानी बुधवार (17 मई) को हो सकता है। पटना उच्च न्यायालय द्वारा जातीय गणना पर रोक लगाने का आदेश जारी करने के खिलाफ नीतीश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई करेगी। बता दें कि, पटना हाईकोर्ट ने विगत 4 मई को अंतरिम आदेश जारी कर जातिगत गणना पर रोक लगा दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय में बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल करते हुए जातिगत गणना पर से रोक हटाने की मांग की है। पिछले दिनों पटना उच्च न्यायालय ने जातीय गणना के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इस पर रोक लगा दी थी। उच्च न्यायालय में इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होने वाली है। इस आदेश के बाद बिहार में जातिगत गणना का काम रुक गया था। 

इसके बाद नीतीश सरकार ने उच्च न्यायालय में अर्जी डालकर जातीय गणना के मामले की जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट  ने उससे भी इनकार कर दिया और कहा कि अगली सुनवाई 3 जुलाई को ही की जाएगी। अब बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यदि, शीर्ष अदालत से नीतीश सरकार को राहत मिलती है, तो बिहार में जातिगत गणना का काम फिर से शुरू हो सकता है।

'फिल्म लगती तो दंगे भड़क जाते..', The Kerala Story बैन करने पर ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई

'या तो मुझे CM बनाओ, या विधायक ही रहने दो..', डीके शिवकुमार ने बढ़ाई कांग्रेस हाईकमान की टेंशन

पंचायत चुनाव से पहले बारूद के ढेर पर बंगाल! अवैध फैक्ट्री में ब्लास्ट, अब तक 9 शव बरामद, कई घायल

Related News