ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल। एक पुरानी कहावत है की, राजनिती और जंग में सब जायज है। नेता अपनी अलग पहचान बनाने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते है, भले फिर उन्हें किसी चीज का त्याग ही क्यों न करने पड़े। इसीके चलते भोपाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, शहर के विक्रम भालेश्वर अपनी तपस्या के चलते 7 साल बाद जूते-चप्पल पहनेंगे। आपको बता दें की विक्रम भालेश्वर 7 साल पहले सिर्फ 62 वोटों से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए थे। हार के बाद उन्होंने कसम खाई थी कि जब तक वह चुनाव नहीं जीतेंगे, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे और फिर उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा को कायम रखा जिसका परिणाम यह रहा की इस बार उन्हें भोपाल जिला पंचायत वार्ड-8 से सदस्य के चुनाव में उन्होंने 3,137 वोटों से भारी जीत दर्ज की। इस जित के लिए विक्रम भालेश्वर ने खूब संघर्ष किया। आपको बता दें की प्रचार के दौरान वे 132 गांवों में नंगे पैर पैदल ही घूमे। अब अपनी जीत के बाद वे इन गांवों में फिर जाएंगे, इसके बाद ही जूते-चप्पल पहनेंगे। आपको बता दें की भोपाल के ग्राम भमौरा के निवासी विक्रम भालेश्वर की उम्र 38 वर्ष है, विक्रम पेशे से किसान है और उन्होंने MA तक पढ़ाई की हैं। अगर बात करे उनके राजनितिक सफर की तो सबसे पहले उन्होंने 2010 के पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाई, लेकिन जिपं सदस्य का चुनाव हार गए। 2012 में मंडी समिति के चुनाव में फिर मैदान में उतरे, लेकिन इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 2015 में हुए पंचायत चुनाव में वे फिर से जिपं के वार्ड-8 से मैदान में उतरे। तब 62 वोटों से चुनाव हार गए थे। लेकिन इस बार विक्रम ने जनता को भगवान माना और लोगों तक नंगे पैर गए। विक्रम का मानना है की जिस तरह मंदिर या दूसरे धार्मिक स्थलों पर नंगे पैर जाते हैं। उसी तरह मैं जनता के पास नंगे पैर ही गया, क्योंकि जनता भगवान के समान है। इसलिए 2015 में चुनाव हारने के बाद से मैंने जूते-चप्पल त्याग दिए। यहां तक कि किसी शादी समारोह में भी नंगे पैर ही गया। पिछले 7 साल से गांवों में सक्रिय रहा। इस बार फिर से चुनाव में उतरे और जनता ने चुनाव जीता दिया। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है, जनता ही भगवान है जिसके कारण विक्रम यह चुनाव जित सके और साथ ही उनके इस त्याग को देखते हुए लोगो ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। भोपाल पहुंची द्रौपदी मुर्मू, BJP नेताओं ने किया जबरदस्त स्वागत अनोखे अवतार में कमलनाथ से वोट मांगने पहुंचे भाजपा नेता 'कमलनाथ ने अपने विधायकों पर फॉर सेल का टैग लगा दिया': नरोत्तम मिश्रा