नहीं रहे बॉब द बिल्डर को आवाज देने वाले विलियम दुफ्रिस, इस वजह से हुआ निधन

दुनिया में कोरोनावायरस लोगों की जान ले रहा है. इस वायरस ने हॉलीवुड में भी अपने पैर पसार लिए है. लेकिन एक बार फिर हॉलीवुड के लिए दुखद खबर सामने आई है. बता दे कि कार्टून बॉब द बिल्डर को आवाज देने वाले एक्टर विलियम दुफ्रिस का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. विलियम कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से बीमार भी थे.

अमेरिकन ऐक्‍टर Aaron Tveit को भी हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विलिसम के निधन की खबर उनके पार्टनर कंपनी पॉकेट यूनिवर्स प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने ट्वीट किया- हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि पॉकेट यूनिवर्स प्रोडक्शन के को-फाउंडर और ईसी कॉमिक्स के द्वारा प्रायोजित शो द वोल्ट ऑफ हॉरर के डायरेक्टर विलियम दुफ्रिस का कैंसर से निधन हो गया है.

जस्टिन बीबर से ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने में सेलेना की इस एक्ट्रेस ने की थी मदद

वही बात करें निजी जीवन की तो विलियम ने यूएस और कनाडा में बॉब द बिल्डर के सीजन में बॉब की आवाज दी थी.विलियम ने अपने करियर की शुरूआत रेडियो से की थी. वह स्पाइडर मैन में पीटर पारकर का रोल भी अदा कर चुके हैं. वह बच्चों के शो रॉकी एंड द डोडोस और एनीमे मूवी X और लूपिन III में भी काम कर चुके हैं.

मेगन मार्केल को वापस बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं ये सुपरस्टार

बेघरों के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल ने की मदद, हॉल में दी लोगों को रहने

की जगहइस अभिनेत्री ने बच्‍चो के लिए किए 7.5 करोड़ रूपए दान

Related News