सर्दी पर शायरी

1- सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है, 

रात मे रजाई का मजा अलग सा है, 

धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को, 

आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है।

2- ठंड में एक अलग सी लत लग जाती है

धूप की गर्मी, आग की तपन बहुत भाती है.

3- हमें इसी ठंड का इन्तजार है 

बीमारी तो एक बहाना है कभी 

हमसफर बनके देखो तो जानो 

ये सफर कैसा सुहाना है.

4- लिपट जाओ मेरे सीने से की 

आगाज़-ए-सर्दी है ये ठंडी हवा 

कही तुम्हे बीमार न कर दे।

5- प्रेम रतन धन पायो, सर्दी का मौसम 

आयो, स्वेटर पेहेन कर घर के बहार 

जायो, रज़ाई के बहार न आयो, भूल न 

जाना जो बी मई समझायो वर्ण सर्दी 

लग जाएगी भाइयो।

6- तुम्हे बाँहों में भर के सीने से 

लगाना ठंड बहुत है तुमको ये 

बताना अच्छा लगता है हमे 

यूँ सर्दी में प्यार जाताना।

7- अर्ज़ किया है-

ठिठुरने का समय आ गया,

मौसम का जादू छा गया .

पहन लो जर्सी और स्वेटर ,

हमने फ़र्ज़ पूरा किया ये कहकर. 

8- ठण्ड में वादा नही करते कि दोस्ती निभायेंगे, जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो, पर रजाई न दे पायेंगे.

9- अपना समझो या बेगाना,

हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना,

इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना,

ठंड आ गयी हैं…!! कृपया रोज मत नहाना

10- दिन छोटे राते बड़ी हो गयी,

हे भगवान्! कितनी ठंडी हो गयी.

Good Morning Quote: अपना इरादा नेक रखोगे तो...

गुरु नानक जी के 10 प्रेरणादायक सुविचार

प. जवाहर लाल नेहरू के प्रेरणादयक विचार

Related News