बड़ी आईटी कंपनी विप्रो को शुक्रवार को फिर धमकी भरा दूसरा ई-मेल मिलने की खबर है. इसके बाद कंपनी ने अपने विभिन्न परिसरों और कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बारे में कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार विप्रो ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे धमकी भरा दूसरा ई-मेल मिला है, लेकिन कंपनी के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि विप्रो ने ये नहीं बताया कि उसे किस प्रकार की धमकी दी गई है.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हेमंत निम्बालकर ने भी खुलासा किया कि किसी ने दूसरी बार धमकी देकर 500 करोड़ रुपए बिटक्वाइन की मांग की है. इस बारे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर निम्बालकर ने बताया कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब विप्रो को धमकी भरा ई-मेल मिला है. कोई अज्ञात व्यक्ति 500 करोड़ रुपए के बराबर बिटक्वाइन में धन की मांग कर रहा है, अन्यथा कर्मचारियों पर जैविक हमले की धमकी दे रहा है. स्मरण रहे कि गत माह की शुरुआत में भी विप्रो ने बताया था कि उसे अज्ञात स्रोत से धमकी भरा ई-मेल मिला है. कंपनी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत की थी. लेकिन अब दुबारा धमकी भरा मेल मिलने से चिंता बढ़ गई है. यह भी देखें आईटी क्षेत्र में छंटनी से आहत हैं इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति विप्रो को 500 करोड़ देने की धमकी, नहीं तो केमिकल ड्रोन से हमला