बच्चों को इस तरह दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

हर वर्ष 14 नवंबर को हिन्दुस्तान में देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता है. इसे 'बाल दिवस' के रूप में सेलिब्रेट जाता है. पंडित नेहरू की मृत्यु के उपरांत उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जन्मदिन को 'चिल्ड्रंस डे' के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. पंडित नेहरू को बच्चों के साथ बहुत अधिक लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे.

प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को हिन्दुस्तान में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता है. इसे 'बाल दिवस' के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. पंडित नेहरू की मौत के उपरांत बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जन्मदिन को 'चिल्ड्रंस डे' के रूप में मानाने का एलान कर दिया गया. आप भी आज बाल दिवस के मौके पर इस तरह दें सकते है शुभकामनाएं...

1. चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चे मां-बाप के राज दुलारे आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिन आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस

2. वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में हमारे भी जहाज चला करते थे

3. जब थे दिन बचपन के, वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता, गुस्सा तो कभी न था आता

4. बाल दिवस है चाचा का जन्मदिन, ये है हम सबको प्यारा, काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे, इनका प्यार है सबसे न्यारा.

सेना पर हुए आतंकी हमले को लेकर बोले पीएम मोदी और राजनाथ सिंह- काफिले पर कायराना हमला...

Ind vs Nz: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 खेलने जयपुर पहुंचे खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद

क्या आपकी उम्र भी है 19 वर्ष तो आप भी हो सकते हैं मालामाल, जानिए कैसे..?

Related News