गूगल फोटोज की मदद से ऐसे करे फोटो हाईड

सेल्फी के क्रेज़ी ट्रेंड में आज कल के युवा स्मार्टफोन से सेल्फी लेना का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. फिर वो कोई भी प्लेस हो आज कल के युवा इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते क्योकि क्रेज़ ही कुछ ऐसा है. लेकिन आज हम आपको बता ने वाले है कि युवा अपने स्मार्टफोन में प्राइवेट फोटोज को गूगल फोटोज के माध्यम से किस तरह से हाईड कर सकते है. इसके लिये कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोटो गैलरी के निजी फोटोज को हाईड कर पायेगे. 

1. अपने गूगल फोटोज को ओपन करे फिर फोटो गैलरी पर जाये.

2. यूजर को सबसे पहले जिन भी फोटोज को हाईड करना यूज़ सेलेक्ट करना होगा. 

3. फोटोज को सलेक्ट करने के बाद ऊपर दिए हुए मेन्यू में जाये. मेन्यू में आये आर्काइव  में मूव कर दे. 

4. जैसे ही यूजर के द्वारा फोटोज को आर्काइव में मूव किया जायेगा. तो फोंट्स मैन गैलरी से हट कर आर्काइव में पहुंच जायेगा. सलेक्टेड सभी फोटोज को आर्काइव फोल्डर में देखा जा सकता है. 

इन छोटी सी स्टेप्स को फॉलो करके अपने निजी फोंट्स को हाईड कर पायेगे. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

यह गेम है 2017 की ट्रेंड में !

एडवेंचर की लिस्ट में बेस्ट है Lumino City गेम !

मोर्टल कॉम्बैट पर बना गेम इनजस्टिस 2

2017 में ट्रेंड में है Super Mario game

अभी तक है जलवा Tomb Raider गेम का

 

Related News