इन ख़ास शायरी और संदेशों से आप दे सकते हैं अपनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1- गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2- मुकुट हिमालय

हृदय में तिरंगा

आँचल में गंगा लायी है

सब पुण्य, कला और

रत्न लुटाने देखो

भारत माता आयी है…..

भारत माता की जय…

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

3- देशभक्तों के बलिदान से

स्वतन्त्र हुए हैं हम

कोई पूछे कौन हो तो

गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

4- आओ झुक कर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

5- आज सलाम है उन वीरों को

जिनके कारण ये दिन आता है

वो माँ भी खुशनसीब होती है

बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

6- कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

7- ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई

लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

8-  कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए

रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए

ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए

जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

9- सरफ़रोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है

देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

10-  वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,

वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,

रखते हैं हम भी वो हौंसला,

जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

11-  मैं इसका हनुमान हूँ

ये देश मेरा राम है

छाती चीर के देश लो

अंदर बैठा हिंदुस्तान है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

12- चढ़ गए जो हंसकर सूली

खायी जिन्होंने सीने पर गोली

हम उनको प्रणाम करते हैं

जो मिट गए देश पर

हम उनको सलाम करते हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

13- चलो फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं

सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से

ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

14- ये बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

15- अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए

दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए

एक बार मरकर देखो वतन के लिए

तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

16-  नहीं सिर्फ जशन मनाना,

नहीं सिर्फ झंडे लहराना,

ये काफी नहीं है वतन पर.

यादों को नहीं भुलाना,

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,

खुदा के लिए नहीं,

ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

17- ऐ बन्दे !

ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,

न भ्रष्टाचार का गुलाम,

बस एक इंसान बन

कुछ ऐसे कर्म कर,

के खुद से कोई शर्म ना हो.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

18- माँ तूझे सलाम

तू मस्तक पर विराजे 

यही हैं मेरी शान

तिरंगा मिले कफन में मुझे

यही उपहार होगा तेरा

हर जीवन तेरे आँचल में खिले

यही अरमान होगा मेरा.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

19- सीमा पर लोग मरते हैं

वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं

मेरी बदकिस्मती हैं ये

हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

20- सीमा पर लोग मरते हैं

वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं

मेरी बदकिस्मती हैं ये

हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

जानिए स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें, जो युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

स्वामी विवेकानंद के 20 उद्धरण जो आपको जीवन में मार्गदर्शन करेंगे

जब एक अंग्रेज़ महिला ने स्वामी विवेकानंद से पुछा- 'क्या आप मुझसे शादी करेंगे' ? मिला ये जवाब

 

Related News