सेना के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लें - स्वामी

अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय सेना के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर मामले में जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम महबूबा मुफ्ती की सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो नागरिकों की मौत होने के मामले में सेना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसे बेहूदगी बताते हुए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि महबूबा को कहो कि यदि एफआईआर वापस नहीं ली गई तो उनकी सरकार बर्खास्त कर दी जायेगी. स्वामी तो इस घटना पर इतने क्षुब्ध दिखे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि हम ऐसी सरकार क्यों चला रहे हैं.  इस बात को मैं नहीं समझ नहीं पा रहा हूं. 

आम तौर पर सेना के खिलाफ एफआईआर नहीं होती. अब देखना यह है कि सुब्रमण्यम स्वामी की इस मांग को केंद्र की मोदी सरकार कितनी संजीदगी से लेती है, क्योंकि इसके पहले भी स्वामी ऐसी ही कई मांगें अन्य मामलों में कर चुके हैं. जिनमें कुछ में उन्हें सफलता भी मिली है .

यह भी देखें

सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत को अनपढ़ बताया

सुब्रह्मण्यम स्वामी की बेबाकी बीजेपी को पड़ती है भारी

 

Related News