बॉलीवुड के सुपरहिट विलेन्स की पत्नियां रहती है अपने पति की पॉपुलैरिटी से दूर

हिंदी सिनेमा का एक समय ऐसा था जब विलेन हीरो से ज्यादा पापुलर हुआ करते थे। इसके अलावा फिल्मों में इनकी मौजूदगी ही हिट कराने के लिए काफी थी। वही यदि बात की जाए हिंदी सिनेमा के पॉपुलर विलेन्स के बारे में तो आपने अब तक पढ़ा और सुना होगा परन्तु आज इस पैकेज में बात करते हैं इनकी खूबसूरत पत्नियों के बारे में।

गुलशन ग्रोवर, कशिश हिंदी फिल्मों में 'बैडमैन' नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मे हैं। गुलशन ग्रोवर को फेम विलेन बनने के बाद ही मिला है। गुलशन ने हिंदी के अवाला जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, पोलिश, कनेडियन, ईरानी, मलेशियन, ब्रिटेन और नेपाली फिल्मों सहित भारत की भी विभिन्न भाषाओं में भी काम किया है। गुलशन ने दो शादियां की हैं। परतु दोनों से उनकीा तलाक हो चुका है। गुलशन ने दूसरी शादी कशिश से की थी लेकिन ये शादी एक साल बाद ही टूट गई।

डैनी डेन्जोंगपा, गवा सिक्किम के बड़े घराने में जन्मे डैनी ने लगभग 190 फिल्मों में काम किया है. वही यदि डैनी की मशहूर फिल्मों में 'अग्निपथ', 'हम', 'सनम बेवफा', 'खुदा गवाह', 'घातक', 'बेबी' शामिल हैं। इसके साथ बॉलीवुड में बतौर विलेन पहचान बनाने वाले डैनी डेन्जोंगपा ने 1990 में गवा से शादी की थी। 

शक्ति कपूर, शिवांगी कपूर 70 और 80 दशक में विलेन बनकर भी लोगों के दिलों पर राज करने वाले हरफनमौला कलाकार हैं शक्ति कपूर। सुपरहिट फिल्म 'तोहफा' में डायलॉग... आउ लोलिता इतना पॉपुलर हुआ कि स्कूल, कॉलेज के छात्रों के बीच यह एक ट्रेंड बन गया। शक्ति कपूर ने शिवांगी कोल्हापुरी से शादी की है।

प्रकाश राज, पोनी राज प्रकाश राज ने 'सिंघम', 'वान्टेड' और 'दबंग 2' में विलेन का रोल निभाया था जो लोगों को बहुत ही पसंद आया था। वही प्रकाश राज की पत्नी का नाम पोनी है। दोनों में 12 साल का एज गैप है। पोनी प्रकाश की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने साल 2010 में शादी कर ली थी।

इस एक्ट्रेस को काम देने के बदले डायरेक्टर ने की थी गंदी मांग, 6 महीने तक...

गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ फरहान अख्तर ने की पार्टी, करीबी दोस्त भी थे साथ

अनन्‍या पांडे ने खेत में रीक्रिएट किया डीडीएलजे का सीन, खाली पीली में जल्द नजर आएँगी अभिनेत्री

Related News