रायपुर : शहर में जीई रोड स्थित राजकुमार कॉलेज के पास शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के लकवा पीड़ित ऊंट को जबरदस्ती डंडे से मारकर ले जाया जा रहा था। बीमार ऊंट चलने की हालत में नहीं था। वह बार-बार बैठ जा रहा था। पशुप्रेमी ने अपनी स्कूटी रोड में अड़ाकर उसे जबरदस्ती रोका। वह उसे अस्पताल ले जाने के लिए अड़ गई। 3 घंटे तक वे वहीं डटी रही। कमजोर हो गया है ऊँट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पशु विभाग की रेस्क्यू टीम बुलायी और करीब डेढ़ दो घंटे तक वे उसके मालिक से मिन्नतें करती रही, फिर रेस्क्यू टीम को बुलाया। उन्होंने ऊंट की हालत देखकर उसे केला और सेब खिलाया। इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची। जांच के बाद पता चला उसका पिछला दायां पैर लकवाग्रस्त हो गया है। जानकारी अनुसार ऊंट को इलाज के लिए पंडरी स्थित पशु अस्पताल ले जाया गया। जहां अभी उसकी हालत स्थिर है ऊंट को ले जाने के लिए मवेशी पकड़ने वाली गाड़ी बुलाई गई। वही इस पुरे मामले पर पशु चिकित्सकों की माने तो ऊँट का अभी अगले तीन दिन तक इलाज चलेगा। खाने की कमी से भी ऊंट बहुत कमजोर हो गया है। अब इस शहर में कूड़े से बनाई जाएगी बिजली इस कारण यंहा अब भी जारी है पुलिस सर्चिंग पुडुचेरी में देश का पहला म्यूजियम पानी के अंदर बनेगा