चायना डोर से कटा एक्टिवा से जा रही युवती का गला, अस्पताल में हुई मौत

उज्जैन: चायना डोर के खिलाफ निरंतर उठ रही आवाजों के बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे और इस चायना डोर की वजह से युवती की जान चली गई। सड़क पर एक्टिवा से जा रही एक युवती का गला इस डोर से कट गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला उज्जैन के फ्रीगंज स्थित जीरो पॉइंट का है। नेहा आंजना नामक युवती एक्टिवा से अपनी सहेली के साथ जा रही थी। ब्रिज पार करते वक़्त उसके गले में चायना डोर फंस गई और इससे गला कट गया और युवती एक्टिवा से नीचे गिरकर तड़पती रही और सड़क पर खून फ़ैल गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना देखी तो युवती को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवती जगोटी गांव की रहने वाली थी।

वहीं, पतंगबाजी के लिए चायना डोर का बहुतायात में इस्तेमाल हो रहा है। आए दिन इस डोर से कोई न कोई घायल होता है। प्रशासन ने इसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया, मगर फिर भी यह डोर बाजार में चोरी-छिपे बिक रही है। कई लोग इसी डोर से पतंग उड़ाते हैं। यह धागा इतना घातक होता है कि गले में फंसने पर काट देता है।

नोएडा में लैपटॉप चोरों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 500 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम

पत्नी से नई नौकरी मिलने की बात कही और पड़ोसन को लेकर भाग गया पति

असम के हैलाकांडी में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मारी

Related News