दरअसल में यह खबर गुजरात की है जहाँ पर एक महिला बड़े ही आराम से मसाले पीस रही थी लेकिन उसे क्या पता था की बवह मसाले पीसने वाला पत्थर पत्थर नही बल्कि डायनासोर का अंडा है। जी हाँ वह देखने में बड़ा ही शानदार लग रहा था। दरअसल में हुआ यूँ की गुजरात रियासत की राजकुमारी आलिया सुलतान बाबी अपने गाँव में घूम रही थी तभी अचानक उन्होंने देखा की एक महिला सिलबट्टे पर एक पत्थर से मसाले पीस रही है देखने में पत्थर बहुत ही चंदर था जिसे देखते ही राजकुमारी समझ गयी की यह कोई पत्थर नहीं है बल्कि कुछ और ही है ऐसे में राजकुमारी ने उस महिला से पत्थर ले लिया। आज वह पत्थर संग्राहलय में रखा है। राजकुमारी कहती है की हमारे यहां पर पहले जुरासिक पार्क था यहाँ पर करोड़ो साल पहले डायनासोर रहते थे उनके कई अवशेष भी प्राप्त हुए है। ऐसे कई अवशेष आपको संग्राहलय में भी मिलेंगे। फिलहाल उन्हें जो अंडा मिला है वह टिटैनोसोरस प्रजाति का अवशेष है। ये जगह कपल्स के लिए है, यहाँ आते ही होती है हर कपल की सारी विश पूरी Video : चीन की इस परम्परा में दुल्हन के कपडे दुल्हा नहीं, बल्कि उसके दोस्त उतारते है इन बेहतरीन जगहों को नही देखा तो क्या देखा