मुंबई: महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर जो की काफी प्रसिद्ध है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्‍ट के चेयरमैन पद पर इस बार एक महिला विद्यमान हो गई है. शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्‍ट के चेयरमैन पद पर आसिन होने वाली इस महिला का नाम अनिता चंद्रहास शेटे है। छह जनवरी को अनिता के साथ साथ दो अन्य महिलाओं को शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्‍ट का मेंबर बनाया गया था. इससे पहले शनि शिंगणापुर मंदिर के इतिहास में यह पहला मौका है जब शनि मंदिर के 11 सदस्यों वाले मंदिर ट्रस्ट में दो पदो पर महिलाओं को स्थान दिया गया है. शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्‍ट के चेयरमैन पद पर अनिता चंद्रहास शेटे के काबिज होने के बाद छह जनवरी को इसके मेंबर चुने जाने के बाद पहली बार सोमवार को शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्‍ट की मीटिंग हुई. खबर है की मंदिर के इन 11 ट्रस्टियों के नामों का एलान असिस्टेंट चैरिटी कमिश्नर ने किया. तथा इसमें अनिता चंद्रहास शेटे व एक और महिला जिसका नाम शालिनी लांडे है उनका नाम सम्मिलत है. मंदिर ट्रस्ट के हुए इन चुनावो में तकरीबन 97 लोगो ने हिस्सा लिया था तथा इसमें 10 महिलाए भी सम्मिलित थी. इस दौरान बहुत से लोगो ने इसका विरोध भी किया था.