चंडीगढ़: बठिंडा जिले की रामा मंडी के बैंक बाजार में स्थित सैलून में काम करने वाली शाइना नाम की महिला ने बुधवार की रात अपने इंस्टाग्राम पर भगवान राम और रामभक्तों के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के उपरांत गुरुवार को रामा मंडी के व्यापारियों, शहर की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने रोष स्वरूप बाजार बंद करके रैली निकाली। खबरों का कहना है कि वहीं स्थानीय गांधी चौक में धरना देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की अपील की। केस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंडी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। धरने में बीजेपी के जिला प्रधान और हलका तलवंडी साबो के प्रभारी रवीप्रीत सिंह सिद्धू और सुखपाल सिंह सरां ने शिरकत की। रामभक्तों ने दुकानें बंद करके स्थानीय गांधी चौक में धरना भी लगाया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करना शुरू कर दी। तलवंडी साबो डीएसपी राजेश स्नेही ने अपराधी महिला शाइना के विरुद्ध केस दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर सोने-चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस दलित लड़की के साथ होटल में बलात्कार, इस्लाम कबूलने का दबाव, आरोपी जुबैर गिरफ्तार 'हाथ-पैर बांध कर सामने रख दिया कैमरा', फिर 8 दोस्तों संग शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड संग किया गैंगरेप और...