दतिया। कई जगहों पर आज भी दहेज के लिए महिलाओ को प्रताड़ित किया जाता है। ऐसे ही दहेज प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है, जिसके चलते महिला के साथ उसके ससुआल वाले उनकी मांग पूरी न होने पर रोज मारपीट करते थे वहीं, महिला को घर से भी निकाल दिया था जिसके चलते बीते कई दिनों से वह अपने मायके में रह रही है। इस मामले में शिकायत महिला पुलिस थाना में कल शाम को दर्ज करवाई गई। जानकारी के मुताबिक़ अनीता यादव नामक महिला की शादी कुलदीप यादव नाम के युवक से हुई थी। कुलदीप अपने परिवार वालो के साथ मिलकर रोजाना मार-पिट करता था क्योंकि उन्होंने महिला से कार की मांग की थी जोकि पूरी नहीं की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित कई दूसरी धाराए लगाकर कुलदीप और परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया की उसके ससुराल वाले उसे गालियां देते थे और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी वहीं, उसे घर से भी बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद से महिला अपने मायके में ही रह रही है। मायके वालो की समझाइश पर महिला ने पति कुलदीप सहित संदीप, ससुर परशुराम और सास विमला के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है। फिर MP आएंगे PM मोदी, पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल अम्बेडकर जयंती के आयोजन में शामिल हो सकते है अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण गोठड़ा वाली माता के मंदिर की भविष्यवाणी के मुताबिक़ सत्ता में होगा फेरबदल