ब्राजील में एक फेमस पादरी को एक महिला ने धर्म का उपदेश देते वक्त पीछे से धक्का देकर गिरा दिया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि पादरी कुछ भासह्ण दे रहे थे लेकिन उसी समय पीछे से एक लड़की आ कर उन्हें धक्का दे देती है. ह घटना सोमवार 15 जून को हुई जब फादर मार्सेलो रॉसी (Marcelo Rossi) 50,000 लोगों सामने एक युवा शिविर के समापन समारोह के दौरान साओ पाउलो (Sao Paulo) के कैचियोइरा पॉलिस्ता (Cachoeira Paulista) में मास (Mass) कर रहे थे. जानकारी दे दें, रॉसी को ब्राजील में लाखों संगीत रिकॉर्ड बेचने के लिए 'पॉप-स्टार पादरी' के रूप में भी जाना जाता है. खबर है कि पादरी ने विवादित बयान दिया कि "मोटी महिलाएं स्वर्ग नहीं जा सकतीं". महिला पादरी का बयान सुनकर गुस्से से लाल हो गई और स्टेज पर जाकर उसे पीछे से धक्का दे दिया, पादरी स्टेज से नीचे गिर गए. उनके गिरने के बाद स्टेज पर बैठे पादरी भी हैरान रह गए. इसी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. She shoved him because he said fat women won’t go to heaven pic.twitter.com/lkL4qwplic —