छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की सर्पा नदी में शनिवार को एक महिला का तैरता शव प्राप्त होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की लाश बाढ़ के पानी में बहकर आई थी। घटना जिले के मोहगांव का बताया जा रहा है। मिल रही खबर के मुताबिक, महिला पिछले चार दिनों से लापता थी, शनिवार को उसका शव नदी में तैरता मिला। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। महिला की हत्या के एंगल से भी तलाश की जा रही है। वही मृत महिला की पहचान 55 वर्षीय फूलवती पति सोमा उईके के तौर पर हुई है। मृतका संतरा कारोबारी ओमकार ब्रम्हे के खेत में बने कोठे में काम करती थी, जबकि ओमकार के मुताबिक, महिला लगभग एक माह से उसके यहां काम पर नहीं आई थी। महिला का पति मवेशी चराने का काम करता है। महिला के पति ने पुलिस को कहा कि उसकी पत्नी पिछले 4 दिनों से घर से लापता थी। नदी में उसकी लाश कैसे प्राप्त हुई उसे इस बात की जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की तहकीकात आरम्भ कर दी है। MP में अनोखा बछड़ा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ बॉयफ्रेंड ने कर दिया शादी से इनकार तो युवती ने उठा लिया ये खौफनाक कदम पति को तलाक देंगी सूफी गायिका ज्योति नूरां, 20 करोड़ रुपए के गबन का आरोप