इंदौर : प्रदेश भर में शराब बंदी और नशे की लत से छुटकारा पाने के कई प्रयास किये जा रहे हैं. इसी बीच चौकाने वाली एक रिपोर्ट सामने आई हैं. जानिए नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की ताजा रिपोर्ट के मुख्य तथ्य - मध्यप्रदेश में सिगरेट, तंबाकू और शराब के मामले में ग्रामीण महिलाएं, शहरी महिलाओं से आगे हैं. 6.5 फीसदी शहरी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं, वहीं ग्रामीण महिलाओं में यह आंकड़ा 12.1 फीसदी है. शराब के मामले में 0.6 फीसदी शहरी महिलाएं के मुक़ाबले ग्रामीण महिलाओं में यह आंकड़ा 2.1 फीसदी है. मध्यप्रदेश की कुल आबादी की 10.4 फीसदी महिलाएं किसी न किसी रूप में तंबाकू खाती हैं. 12 महीनों में नशा छोड़ने की कोशिश में भी शहरी महिलाएं आगे हैं. 45.6 फीसदी वहीं गांवों में यह आंकड़ा 36.9 फीसदी है. 12 महीनों में नशा छोड़ने की कोशिश करने वालों में ग्रामीण पुरुष आगे हैं .37.5% शहरों में जहां यह आंकड़ा 36.6% है, जहां 53.1 फीसदी शहरी पुरुष तंबाकू खाते हैं, वहीं गांवों में यह आंकड़ा 62.4 फीसदी है. शहरों में जहां शराब पीने वाले पुरुष 28.3 फीसदी हैं, वहीं ग्रामीण पुरुषों की संख्या 30.3 फीसदी है. कुल मिलाकर मध्यप्रदेश के 29.6 फीसदी पुरुष शराब पीते हैं. अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 59 फीसदी पुरुष शराब पीते हैं. देश के 29 फीसदी पुरुष रोज शराब पीते हैं. वहीं ऐसा करने वाली महिलाओं की संख्या महज 1 % हैं . इंदौर नगर निगम का ऑपरेशन मच्छी बाजार इंदौर के बड़े लोहा व्यापारी को धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार इंदौर बस हादसा : समाज ने की ड्राइवर परिवार की मदद