आगर मालवा: इस समय पूरे देश में मध्य प्रदेश की आगर मालवा जिले की महिलाओं का डंका बज रहा है। आगर मालवा जिले की महिलाऐं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हुए सबसे बड़े परिवर्तन की रोल मॉडल है। इनकी चर्चा केवल मध्यप्रदेश में नहीं हो रही है, बल्कि पूरे देश में हो रही है। अब इन महिलाओं ने एक नया इतिहास रच दिया है। उनके पास आगर मालवा जिले के चाचाखेड़ी गांव में स्थित टोल प्लाजा की कमान है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी टोल प्लाजा को पूरी तरह से महिलाएं संचालित कर रही हैं। हाल ही में शिवराज सरकार ने प्रदेश के 3 जिलों में टोल टैक्स कलेक्शन का जिम्मा महिला स्व-सहायता समूह को दिया है। शाजापुर नलखेड़ा मार्ग पर स्थित इस टोल प्लाजा का संचालन अब ज्योति स्व-सहायता समूह के हाथों में है। इस टोल प्लाजा को 18 महिलाओं की फौज संचालित करती है। इनमें से कुछ पहले गृहणियां थीं, जो स्व-सहायता समूह से जुड़ने के पश्चात् आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनी है, तो कुछ स्टूडेंट भी हैं, जो यहां से होने वाली आय से अफसर बनने के अपने सपने पूरा करना चाहते हैं। वही यह ऐतिहासिक पहल राज्य कैबिनेट के उस फैसले की वजह से संभव हो सका है जिसके मुताबिक 2 करोड़ रुपये तक कलेक्शन वाले टोल प्लाजा का प्रबंधन महिला स्व सहायता समूहों को दिया जाएगा जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। 'मुर्गा-दारू पार्टी के बाद मंदिर में अवशेष फेंक देता हैं जावेद, अब शिवलिंग को कर दिया खंडित', सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग गुजरात: श्री गंगानगर एक्सप्रेस में अचानक भड़की आग, यात्रियों में मची अफरातफरी, Video बलात्कार के बाद अब 'साइबर क्राइम' में भी अव्वल राजस्थान ! भरतपुर और अलवर बने धोखाधड़ी के केंद्र- रिपोर्ट