नई दिल्लीः छठी वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज मंजू रानी ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंजू (48 किग्रा) ने अंतिम 16 के मुकाबले में वेनेजुएला की रोजास टेयोनिस सेडेनो को 5-0 से शिकस्त दिया। विश्व चैंपियनशिप में डेब्यू कर रही मंजू इस प्रतियोगिता में पदक जीतने से अब सिर्फ एक जीत दूर हैं. क्वार्टर फाइनल में हालांकि मंजू की राह आसान नहीं होगी जहां उन्हें पिछली बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और शीर्ष वरीय साउथ कोरिया की किम हयांग मी से 10 अक्टूबर को भिड़ना है। रानी हालांकि सेडेनो के खिलाफ दमदार मुक्के लगाने में विफल रही, लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने विरोधी खिलाड़ी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. दोनों मुक्केबाजों ने रक्षात्मक रवैया अपनाया, लेकिन मंजू के मुक्के अधिक सटीक थे। एक अन्य भारतीय मुक्केबाज मंजू बमबोरिया (64 किग्रा) को हालांकि चौथी वरीय इटली की एंजेलो करिनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.मंजू बमबोरिया ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें यूरोपीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय खिलाड़ी को खंडित फैसले में 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। नीता अंबानी ने शिक्षा के साथ-साथ इसे भी बताया बच्चों का मूल अधिकार Women Boxing Championship: मैरीकॉम ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह नीता अंबानी ने खेलों में महिलाओं की भूमिका को लेकर कही यह बात