विश्व महिला मुक्केबाजी: स्वीटी बूरा ने बनाई प्री क्वार्टर फाइनल में जगह

नई दिल्लीः रूस में चल रहे विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बूरा ने पहले दौर में मंगोलिया की म्यांगमारजारगल मुंखबाट को 5-0 से शिकस्त दिया। अब उनका सामना वेल्स की दूसरी वरीयता प्राप्त लॉरेन प्राइस से होगा। वहीं नीरज फोगाट (57 किग्रा) को इस चैंपियिनशिप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

फोगाट ने चीन की कियो जीरू के खिलाफ अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन जजों की नजर में यह पर्याप्त नहीं था और बंटे हुए फैसले में उन्हें 2-3 से हार झेलनी पड़ी। बूरा की जीत आसान रही जिसमें उन्होंने सटीक मुक्कों से खुद को बेहतर मुक्केबाज साबित किया. मंगोलियाई मुक्केबाज ने अंतिम तीन मिनट में वापसी के प्रयास किये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इससे पहले फोगाट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और वह बेहतर मुक्केबाज नजर आ रही थी. उनकी प्रतिद्वंद्वी तकनीकी रूप से भी कमजोर लग रही थी और उन्हें चेतावनी भी मिली थी लेकिन जजों ने हैरानी भरा फैसला दिया. इससे भारतीय खिलाड़ी निराश दिखी. फोगाट पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही थी। 

भारतीय रेसर निर्मला को लगा बड़ा झटका, 4 साल तक नही कर पाएंगी ये काम

नोर्थ कोरिया की बॉक्सर किम ह्यांग को मंजू रानी का पड़ा जबरदस्त मुक्का, सेमीफाइनल में बनाई जगह

वैश्विक नेताओं के महत्वपूर्ण सम्मेलन में नीता अंबानी ने लिया हिस्सा, खेल को लेकर बताई अपनी चाहत

Related News