शुरू हुई Women With Wheels कैब सर्विस, अब महिलाएं होंगी सुरक्षित

आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह के इंतज़ाम किए जा रहे हैं. ऐसे में अब दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की बागडोर अब महिलाएं ही संभालने वाली है. जी हाँ, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से निकलकर महिला यात्री अपने घर तक सुरक्षित पहुंचे उसके लिए 'Women With Wheels' नाम की कैब सर्विस शुरू की गई है और इस कैब को महिला ड्राइवर चलाएंगी, जो आपको एयरपोर्ट के पिलर नम्बर-16 के पास मिलेगी. जी हाँ, यह सुनने के बाद महिलाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ जाएगी.

जी हाँ, कैब के लिए इन सभी महिला ड्राइवर्स को आज़ाद फ़ाउंडेशन नाम के एनजीओ से नियुक्त किया गया है और इस कैब में सिर्फ़ महिलाओं को ही आने की अनुमति है, पुरूष तभी आ सकते हैं जब वो किसी महिला के साथ हों. मिली खबर के मुताबिक यह कैब सर्विस सखा कंसल्टिंग विंग्स द्वारा चलाई जा रही है, जो कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा जयपुर और कोलकाता में भी महिला यात्रियों को कैब सर्विस देती है. वहीं इस मामले में एक हालिया रिपोर्ट में, कंपनी के सीईओ ने बताया, ''कंपनी के पास अभी कुल 10 ड्राइवर्स हैं, जो 20 कारें हैं, जल्द ही इनकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी. इस कैब सर्विस का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण है. इस कैब सर्विस का उद्देश्य उन महिलाओं को घर तक सुरक्षित पहुंचाना है, जो देर रात एयरपोर्ट से घर जा रही होती हैं. वो पुरूष ड्राइवर के साथ जाने में असहज होती हैंं इसलिए, उन्हें ये सुविधा दी गई है ताकि महिलाएं देर रात में भी सुरक्षित घर पहुंच सकें. इस सर्विस में सभी महिलाएं आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं. जब वो Women With Wheels को जॉइन करती हैं तो उन्हें प्रशिक्षण के बाद सैलेरी दी जाती है.''

इसी के साथ अरविंद वाडेरा ने कहा, ''सभी कैब में एक पैनिक बटन है, जिसका इस्तेमाल महिला ड्राइवर या कम्यूटर असुरक्षित महसूस करने पर कर सकती हैं. इसे दबाते ही 24Response नामक कंपनी को एक आपातकालीन संकेत जाएगा और उस कंपनी से नियुक्त लोग आपके पास 30 मिनट के अंदर पहुंच जाएंगे. इस कैब के रेट अन्य कैब के ही बराबर हैं.''

13 साल की लड़की हुई 10 साल के बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट, डॉक्टर्स हुए हैरान

एक ऐसा अजीब मुर्गा, जिसका सर कटने के बाद भी कई महीनों तक रहा था जिन्दा

किस्मत पलटते देर नही लगती, इनकी कहानी उड़ा देगी होश

Related News