महंगा पड़ गया महिला का वीडियो बनाना

नई दिल्ली। एक युवक को चलती मैट्रो में अपने सामने की सीट पर बैठी महिला का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। जब महिला का ध्यान उस ओर गया तो उसने पुलिस को फोन कर दिया और फिर वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार यह वाकया सिंगापुर में हुआ। दरअसल मैट्रो में सफर करने वाली उमा माहेश्वरी जब आउट्रम से हार्बरफ्रंट की ओर जा रही थीं।

उसी दौरान मैट्रो में सफर के दमियान एक व्यक्ति उनके सामने की सीट पर आकर बैठ गया। यह व्यक्ति अपना फोन निकालकर अधिक ऊॅंचाई पर हाथ किए हुए था। जब उन्हें कुछ शक हुआ और इस व्यक्ति के पीछे लगे ग्लास पर उन्होंने ध्यान दिया तो उन्हें पता लगा कि वह उनका वीडियो बना रहा है। ऐसे में उन्होंने भी सबूत के लिए उसका वीडियो बनाना प्रारंभ कर दिया।

जब उन्होंने मेट्रो प्रशासन को सूचना दी तो उमा ने लिखा कि शिकायत करने के कुछ ही समय में सिंगापुर पुलिस पहुंची। इसके बाद इस युवक पर कार्रवाई की गई। युवक पकड़े जाने पर महिला से याचनाऐं करना लगा। पुलिस ने व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर उसे पकड़ लिया। उसके मोबाईल की जांच की गई तो उसमें कई वीडियो मिले।

जानिए 1500 रुपए से भी कम कीमत के अच्छे फोन्स

अरुणाचल की अंशु ने चौथी बार किया एवरेस्ट फतह, रचा इतिहास

लालू पर रेड का साइड इफ़ेक्ट, भिड़े BJP और RJD समर्थक

 

Related News