पीरियड्स हर महिला के जीवन में अहम होते हैं और यह हर महिला के साथ घटित होते हैं. ऐसे में आप जानते ही होंगे कि पीरियड्स को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. आज के समय में भी पीरियड्स को लेकर कई अजीबो-ग़रीब बातें हैं जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. आप सभी ने अपने जीवनकाल में पीरियड्स को लेकर कई तरह की बातें सुनी होंगी. ऐसे में आप सभी यह भी जानते ही होंगे कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर कई पाबंदियां लगा दी जाती हैं, इनमे रसोई में प्रवेश न करने देना, घर के एक कोने में रखना, घर में सोने ना देना तक शामिल हैं. वहीं कई लोग आजकल इसे नहीं मानते हैं लेकिन फिर भी देश के कई हिस्सों में यह बेतुके नियम माने जाते हैं. वहीं अब इस विषय पर बात करते हुए कृष्णस्वरूप दासजी ने कहा कि 'अगर पीरियड्स में महिला अपने पति के लिए खाना बनाती है तो अगले जन्म में उसका 'कुतिया' रूप में जन्म होगा.' जी दरअसल स्वामीनारायण भुज मंदिर के हैं और यह वही मंदिर है जिसके ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे इंस्टीट्यूट में 68 लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए थे यह चेक करने के लिए कि 'उन में से किसे पीरियड्स आ रहे हैं.' वहीं हाल ही में स्वामी जी गुजराती में प्रवचन दे रहे थे और श्रोताओं से ये भी कह रहे थे कि, 'आप जो चाहे महसूस कर सकते हैं पर ये नियम शास्त्रों में लिखे हैं.' वैसे सामने आई एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'भुज के इसंटीट्यूट की प्रिंसिपल रीट रानीन्गा, होस्टरल रेक्टर रमिलाबेन और कॉलेज पिउन नैना को निलंबित कर दिया गया है.' पुलिस इंस्पेक्टर अपने ही अधीनस्थ महिला कर्मचारी के घर में घुसा, फिर किया कुछ ऐसा बहन को दोस्त के रूम पर ले गया भाई और फिर गेट लगाकर... दो शिक्षकों को एक ही लड़की से हुआ प्यार, इश्क़ में गई दोनों की जान