महिला कर्मचारियों को मिला शिशु सुरक्षा अवकाश

राजस्थान : चुनावी वर्ष में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने महिला कर्मचारियों को 2 साल यानी 730 दिन का शिशु सुरक्षा अवकाश का उपहार दे दिया है.इसे लेकर वित्त विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए .

बता दें कि शिशु सुरक्षा अवकाश हेतु वित्त विभाग ने राज्यपाल की मंजूरी के बाद मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी.सरकार ने सीसीएल के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को आधार बनाते हुए महिला कर्मचारियों को अपने बच्चे के वयस्क होने तक 730 दिन चाइल्ड केयर लीव लेने की छूट दी है. यह अवकाश बच्चों की उम्र 18 साल से अधिक होने वाली महिला कर्मचारियों को नहीं मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार महिलाकर्मियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के साथ ही चाइल्ड केयर लीव शुरू कर चुकी हैं. इसी तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार ने अब चाइल्ड केयर लीव की सिफारिशों को लागू कर दिया है.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2015 में महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव दिए जाने की घोषणा की थी. इसके लिए इस वर्ष के बजट में सरकार ने अधिकतम दो साल का अवकाश देने की घोषणा की थी.

यह भी देखें

गुर्जरों से 16 बिंदुओं पर हुआ समझौता

राजस्थान सरकार ने पाक विस्थापितों के लिए बनाई नीति

 

Related News