यहाँ महिलाए करती हैं शादी से पहले अपने पार्टनर की मर्दानगी का टेस्ट

कोई इस बात को माने या न माने लेकिन हर कोई शादी से पहले अपने पार्टनर की वर्जीनिटी को चेक करना चाहता है. एक जगह ऐसी भी है. जहाँ वाकई यह सब हकीकत में होता है. यहाँ की महिलाए शादी से पहले अपने पार्टनर की मर्दानगी को नापती है. उसके बाद ही उनसे शादी का फैसला करती है. 

यहाँ की महिलाए शादी से पहले अपने होने वाली पति की मर्दानगी का टेस्ट लेती है. उसके बाद उनसे शादी करने का फैसला करती है. इस टेस्ट के दौरान लड़को को करीब 140 वोल्टस का झटका दिया जाता है. अगर लड़का यह झटका झेलने में कामयाब होता है. तो इस बात को उसकी मर्दानगी का सबूत माना जाता है. 

वही इस टेस्ट में फ़ैल होने पर उस लड़के को नपुंसक मान लिया जाता है.

महिलाओ को आकर्षित करने और मर्दानगी बढ़ने के लिए खाये यह सब

Related News