महिला हॉकी विश्व कप : पहले मैच में भारत ने उरुग्वे को 4-2 से हराया

नई दिल्ली: महिला हॉकी विश्वकप में भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की शुरुआत शानदार रही. भारतीय टीम ने अपनी विरोधी महिला टीम उरुग्वे को 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप के शुरुआत में अपना दबदबा बन लिया है.

शुरुआत में दोनों टीमो का स्कोर 2-2 की बरबरी पर आ गया था. राउंड 2 में भारतीय टीम उरुग्वे पर हावी हो गई. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका कप्तांन रानी, मोनिका, दीपिका और नवजोत कौर ने निभाई है. इन्होंने पेनल्टी शूटआउट में गोल दागे. कप्तान रानी के छठे मिनट में किये गए एक गोल की बदौलत टीम ने बढ़त बनाई.

वही 45 मिंटन में उरुग्वे टीम की मरिया ने टेरेसा वियाना आक ने एक गोल दागा और भारत की बराबरी कर ली. अंत में क्वॉर्टर में वंदना कटारिया ने 49वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे किया, वही 54वें मिनट में उरुग्वे की मैनुएला विलार ने गोल किया और टीम को भारत के बराबर कर दिया. जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत की गोलकीपर सविता ने अपना शानदार गोल दागा और भारत को 4-2 से जीत दिल दी.

WRESTLMANIA 33 में हार के बाद अंडरटेकर ने WWE को कहा अलविदा

लियोन चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब लिएंडर पेस और आदिल शमसदीन की जोड़ी के नाम

IPL 10 : रहमान हो सकते है सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल

 

Related News