महिलाओ का ऐसा मानना है पुरुष हमेशा झूठ बोलते है, इस बात के पीछे क्या सच्चाई है, आइये जानते है. कभी-कभी पुरुषों को ऐसा करने से अच्छा लगता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उनके पास महिलाओ के सवालों का जवाब नहीं होता. इसलिए वह झूठ बोलते है. कई पुरुष यह कहते है मै 5 मिनट में आ रहा हु. यह सबसे बड़ा झूठ है. महिलाए ऐसे सवाल कई समय से करती आ रही है, क्या मै इन कपड़ो मै मोटी दिख रही हु. पुरुषों के लिए इस सवाल का जवाब देना बहुत भारी पड़ता है. ऐसे मामले में पुरुषों का कहना है कि यदि वह हाँ कहेगे तो फंसेगे, शायद उनकी पार्टनर हीनभावना में आ जाए. यदि न कहेगे तो वह झूठ होगा. पुरुषों को पता होता है इस तरह के सवाल दोनों और किनारो वालो तलवार के जैसे होते है. इसके लिए पुरुष झूठ तो बोल देते है मगर महिला समझ जाती है और उन्हें माफ़ नहीं करती है. कई बार पुरुष फोन न रिसीव करने पर माफ़ी जैसे हथियार का इस्तेमाल कर मामला रफा-दफा कर देते है. पुरुषों से ये पूछना कि कौनसी ड्रेस पहनू, ये भी व्यर्थ का सवाल है. इस पर भी झूठ ही जवाब में मिलता है. ये भी पढ़े सफलता पाने के लिए ये आदतें छोड़ दे ज्यादा पोर्न देखने से सेहत और रिश्ते होते है प्रभावित अकेलेपन को इस तरह डील करे