भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाल ही में एशिया कप-2017 का ख़िताब जीतकर वर्ल्ड में अपना दबदबा बनाया है, इस ख़िताब के साथ ही भारतीय टीम ने लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप-2018 में जगह बना ली है. भारतीय टीम का अगला लक्ष्य विश्व कप-2018 में भी जीत दर्ज करना है. 26 नवंबर से बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में प्रशिक्षण के लिए नैशनल कैंप आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप के लिए शनिवार को हॉकी इंडिया (एचआई) ने 33 सदस्यीय महिला टीम की लिस्ट जारी की है. एशिया कप-2017 में जीत के बाद ही भारतीय महिला हॉकी टीम आगे की ओर अग्रसर है, अगले ख़िताब के लिए टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिला टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि ''भारतीय हॉकी के लिए 2018 बेहद अहम साल है. हमने एशिया कप में अपने अच्छे प्रदर्शन से विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाई, लेकिन हमारे लिए राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्वकप अहम टूर्नमेंट हैं. इसलिए प्रशिक्षण सत्र में हम टूर्नमेंटों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने पर जोर देंगे.'' भारतीय हॉकी टीम गोलकीपर- स्वाति, सविता और राजानी एतिमार्पु. मिडफील्डर- नेहा गोयल, उदिता, एम. लिलि चानू, नीलांजलि राय,नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका और लिलिमा मिंज. डिफेंडर- हनियालुम लाल रुआत फैली, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज,दीप ग्रेस एक्का, पी. सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर और नीलू दादिया. फॉरवर्ड- नवप्रीत कौर, प्रीति दुबे, रीना खोक्कर, रानी, वंदना कटारिया, अनुपा बार्ला, लालरेमसियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर और सोनिका. 29 नवंबर को होगी IOA की बैठक हाकी विश्व लीग में होगा भारत पर दवाब: बीरेंद्र लाकड़ा रूमल डिसूजा होगी अंडर- 17 टीम का हिस्सा