रेलवे ओवरब्रिज का काम अगले साल तक टला

गाजियाबाद. रेलवे स्टेशन के पास बनाया जा रहा धोबीघाट आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) अब जनता के इस्तेमाल के लिए दिसंबर 2018 मे खुलेगा. फंडिंग की कमी और तकनीकी कारणों की वजह से इसका काम 9 महीने लेट हो गया है.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने शुक्रवार सुबह अचानक धोबीघाट आरओबी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि डेढ़ वर्ष में केवल 40 फीसदी ही काम हो सका है. काम की धीमी गति को देखकर वह नाराज़ हुए और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. 2016 में रेलवे स्टेशन के पास धोबीघाट आरओबी का कार्य शुरू हुआ और मार्च 2018 तक इसे चालू करने की डेडलाइन तय की गई थी. 94.50 करोड़ के बजट वाले प्रॉजेक्ट पर रेलवे और जीडीए को पचास-पचास प्रतिशत खर्च करना था. जीडीए की ओर से पूरा फंड जारी नहीं होने की वजह से आरओबी का काम आगे नहीं बढ़ पाया है.

धोबीघाट आरओबी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के काफी करीब बन रहा है और यहां ट्रैक बंद नहीं किया जा सकता. साथ्ब ही आरओबी को बनाने के दौरान ट्रेनों का संचालन बाधित न हो, इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इस कारण आरओबी के निर्माण में तकनीकी काम ज्यादा होने से इसके निर्माण में देरी हो रही है. इसके अलावा फंड की कमी के चलते भी कई महीनों तक काम रुका रहा. अब दिसंबर 2018 तक जनता को समर्पित किए जाने की संभावना है.

सैनिक की मृत्यु से दुखी मंगेतर ने लगाई फांसी

पार्टी मे शोर को लेकर नॉर्थ ईस्ट के छात्र की हत्या

एकतरफा प्यार में की प्रेमिका की हत्या

Related News