शुक्रवार के दिन कर लें ये काम व्यापार में मिलेगी सफलता

माँ वैभव लक्ष्मी की उपासना करने से धन की कभी कमी नहीं होती साथ ही सुखी जीवन में माँ वैभव लक्ष्मी की उपासना अति महत्वपूर्ण मानी जाती है और वह परिवार सदा खुशहाल रहता हैं। भारतीय संस्कृति में माँ वैभव लक्ष्मी के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया गया हैं। व्यापारी, माँ वैभव लक्ष्मी को अपनी दुकान में सदा निवासरत रखने के लिए शुक्रवार को माँ की खास आराधना करते हैं। शुक्रवार को किया गया पूजन विशेष महत्व रखता हैं।

जो भी व्यक्ति सच्चे मन से सच्ची श्रद्धा से माँ की उपासना करता हैं माँ उसकी झोलिया भर देती हैं।व्यापारी माँ वैभव लक्ष्मी का यंत्र अपने दुकान गोडाउन आदि में स्थापित करते हैं।और नित्य ही उनकी पूजा सच्ची लगन के साथ करते हैं।यह सब करने से व्यापारमें में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की होती हैं। लेकिन कई बार आप विधि से माँ की आराधना नहीं कर पाते हैं जिस कारण आपको अपनी भक्ति का फल नहीं मिलता। नित्य ही माँ के इस आठ नामो के जप कएने से माँ अपने भक्तो पर खुश रहती हैं ।

1 धनलक्ष्मी एवं वैभवलक्ष्मी स्वरूप

2. श्री गजलक्ष्मी मां

3 श्री अधीलक्ष्मी मां

4 श्री विजयालक्ष्मी मां

5 श्री ऐश्वर्यलक्ष्मी मां

6 श्री वीरलक्ष्मी मां

7 श्री धान्य लक्ष्मी मां

8 श्री संतान लक्ष्मी मां

 

ये उपाय करने के बाद मजबूत हो जाएगी आपकी भी आर्थिक स्थिती

मंदिर में करोगे अगर झाड़ू का दान तो माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

क्या आपको भी बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत है?

ऐसे घर में माता लक्ष्मी का हमेशा रहता है वास

 

Related News