छत्तीसगढ़ की कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा, एक कर्मचारी की मौत

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक भूमिगत कोयला खदान में खड़े ट्रक पर ओवरहेड कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के एक कर्मचारी की जान चली गई। प्राप्त खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान राधेश्याम (54) के तौर पर हुई है, जो ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने पर ट्रक पूर्ण रूप से कुचल गया।

SECL के एक अफसर ने बताया कि यह घटना सेंट्रल पीएसयू कोल इंडिया की अनुषंगी एसईसीएल की राजगामार खदान में दोपहर के लगभग उस वक़्त हुई जब एक बंकर से ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था। कोयले को एक ऊपरी बंकर या कंटेनर, जो कि एक फनल के आकार की बड़ी लोहे की संरचना होती है, उसमें एकत्रित किया जाता है, इसे कन्वेयर बेल्ट के जरिए बाहर निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि कोयले को ले जाने के लिए बंकर के नीचे खड़े ट्रकों में उसे लादा जाता है।

मंगलवार को भी घटना के वक़्त हमेशा की भांति ट्रक में कोयला लादा जा रहा था। इस के चलते अचानक बंकर गिर गया तथा ट्रक के सामने वाले हिस्से पर जा गिरा। इससे राधेश्याम बंकर एवं उसके मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। अफसर ने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर मलबे को हटाया गया तथा शव को निकाला गया। अफसर ने कहा कि एसईसीएल द्वारा घटना की आंतरिक जांच की जाएगी तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), बिलासपुर मुख्यालय के अफसर भी स्वतंत्र जांच करेंगे।

कुल्लू में बादल फटने से मचा कोहराम, कई राज्यों में जारी हुआ हाई अलर्ट

हिमाचल में बारिश का कहर, बाढ़ के कारण हुई 7 लोगों की मौत

वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Related News